Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाबालिग के अपहरण व हत्या का हुआ खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार, SWAT, SOG, सर्विलांस व थाना परौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025। थाना परौर क्षेत्र में हुए एक नाबालिग बालक के अपहरण और निर्मम हत्या की गुत्थी को SWAT/एसओजी टीम, सर्विलांस सेल और थाना परौर पुलिस की संयुक्त टीम ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रकाश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम नरायन नगला को उसके घर से सुबह 6:49 बजे गिरफ्तार किया है।

घटना का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणक्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में हुआ।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 23 मार्च 2025 को वादी द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के खेलते समय गायब हो जाने की सूचना पर थाना परौर में मु0अ0सं0 36/2025, धारा 137(2) BNS के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। अपहर्ता की तलाश में पुलिस ने रामगंगा नदी में जाल डलवाकर, काम्बिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

तीसरे दिन फटी शर्ट और उसमें मिली बुल-बुल बीड़ी के कागज पर कुछ टूटे-फूटे शब्द बरामद हुए, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह किसी बाएं हाथ से लिखने वाले कम पढ़े-लिखे व्यक्ति द्वारा लिखा गया है।

हत्या का खुलासा और आरोपी की गिरफ़्तारी:

बाद में सूरजपाल के खेत से एक बच्चे की खोपड़ी, हड्डियाँ, बाल और कपड़े बरामद हुए, जिसकी पहचान परिजनों ने अपने पुत्र के रूप में की। पूछताछ में प्रकाश के नाबालिग भांजे ने बताया कि उसके मामा ने उससे वह पर्ची लिखवाई थी, जिसके बाद जांच का रुख साफ़ हुआ और आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त की जुबानी अपराध की कहानी:

प्रकाश ने बताया कि नाबालिग बालक खेत की ओर उसके साथ चला गया, जहां गंदे इरादों के चलते उसने पहले भांजे को घर भेजा और फिर बालक पर कुकृत्य का प्रयास किया। शोर मचाने और धमकी देने पर उसने गला दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को खेत में छिपा दिया। अगले दिन शर्ट फाड़कर, भांजे से पर्ची लिखवाकर गलत दिशा में पुलिस को भ्रमित करने के लिए सड़क किनारे फेंक दी।

घटना स्थल से शर्ट के टूटे बटन, आरोपी के घर से मिलते-जुलते बटन, और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर हत्या की पुष्टि हो गई।

गिरफ्तारी का विवरण:

  • अभियुक्त: प्रकाश पुत्र प्रेमपाल
  • निवासी: ग्राम नरायन नगला, थाना परौर, जनपद शाहजहांपुर
  • गिरफ्तारी का समय: 17 अप्रैल 2025, प्रातः 6:49 बजे
  • स्थान: अभियुक्त का मस्कन (निवास)

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह
  2. नि0 राम सुंदर यादव
  3. का0 अमित कुमार
  4. का0 सचिन कुमार
  5. का0 राहुल कुमार
  6. प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार (SWAT/SOG टीम सहित)
  7. उ0नि0 मनोज कुमार (सर्विलांस सेल टीम सहित)

पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई बाल अपराधों के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाती है।

Post a Comment

0 Comments