ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 23 मई 2025। जनपद शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 25 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और एक दम्पति को आपसी सहमति से विदा किया गया।
प्रमुख मामला: कोतवाली क्षेत्र के एक दम्पति की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस पर विचार हेतु उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। केंद्र में दोनों पक्षों की आपस में खुलकर वार्ता कराई गई तथा शांतिपूर्ण समझाइश के बाद दोनों पति-पत्नी ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। यह मामला आपसी सहमति से सुलझ गया और दोनों को केंद्र से विदा किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी:
- प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र: म0उ0नि0 श्रीमती मधु यादव
- म0मु0आ0 पूनम
- महिला आरक्षी करूणा
- महिला आरक्षी मोनिका
- आरक्षी सौरभ
- महिला आरक्षी मोनिका रानी
यह परामर्श सत्र दम्पत्तियों के आपसी मतभेद दूर कर उन्हें फिर से साथ लाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। परिवार परामर्श केंद्र लगातार ऐसे मामलों में मध्यस्थता कर समाज में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।
0 Comments