ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
मुख्य बिंदु:
- साइबर क्राइम थाना पुलिस की तत्परता से तीन मामलों में धनराशि की गई वापस
- शिकायतकर्ताओं के खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गए कुल ₹56,900 लौटाए गए
- ऑनलाइन शॉपिंग व यूपीआई फ्रॉड से संबंधित थी सभी शिकायतें
- शिकायतें दर्ज होते ही पुलिस ने की त्वरित जांच और कार्रवाई
- सभी पीड़ितों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए जताया आभार
- जनता से साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील
शाहजहांपुर। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच शाहजहांपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य करते हुए तीन पीड़ितों को कुल ₹56,900 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की धनराशि वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही पुलिस की संवेदनशीलता और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री भंवरे दिक्षा अरुण के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री इन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए गए थे कि साइबर अपराधियों पर निगरानी बढ़ाई जाए और पीड़ितों को उनकी धनराशि लौटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
इसी क्रम में तीन अलग-अलग शिकायतें साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और साइबर अपराध पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज की गईं, जिनका त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने गहन जांच कर बैंक और संबंधित प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर पूरी राशि शिकायतकर्ताओं को वापस कराई।
तीनों मामलों का विवरण इस प्रकार है:
-
श्रीमती अनुराधा, निवासी सी-73, रामनगर, पुलिस लाइन थाना सदर बाजार ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से ₹4,900 यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी से निकाल लिए थे।
-
श्री अंकित कुमार, निवासी हाउस नं-951, बदुजई प्रथम, थाना सदर बाजार ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड से ₹18,000 की ऑनलाइन शॉपिंग कर भुगतान कर लिया था।
-
श्री इशव शर्मा, निवासी मोहल्ला पक्का कटरा, थाना तिलहर की शिकायत के अनुसार, उनके क्रेडिट कार्ड से ₹33,900 की ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से धोखाधड़ी हुई थी।
सभी शिकायतों में साइबर थाना पुलिस टीम ने तत्परता से काम करते हुए शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी एकत्र की और तकनीकी माध्यमों से लेनदेन की ट्रैकिंग कर संबंधित बैंकों व संस्थाओं की मदद से पूर्ण धनराशि वापस कराई गई।
इस सफलता के बाद तीनों पीड़ितों ने शाहजहांपुर साइबर थाना टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्य में सम्मिलित पुलिस टीम:
- निरीक्षक श्री इन्द्रपाल सिंह (प्रभारी, साइबर क्राइम थाना)
- उपनिरीक्षक श्री रोहित कुमार
- हेड कांस्टेबल श्री सुजीत कुमार
- कांस्टेबल श्री पुष्पेन्द्र कुमार
- कांस्टेबल श्री अखिलेश कुमार
- महिला कांस्टेबल श्रीमती अमिता त्रिपाठी
शाहजहांपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना होने पर बिना देर किए साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
जागरूक रहें, सतर्क रहें और साइबर अपराध से बचें।

0 Comments