ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने शनिवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस गश्त में उनके साथ पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना सदर बाजार की पुलिस टीम भी शामिल रही।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने इलाके की प्रमुख गलियों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या अव्यवस्था को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की और उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी से ही शांति और सौहार्द का माहौल कायम रखा जा सकता है। गश्त के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना उद्देश्य रहा।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का प्रयास है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हों।
0 Comments