Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा: गोमती नदी में डूबे तीन युवक, मौत

विशेष संवाददाता, लखनऊ 

- समन गार्डन, कैंपवेल रोड निवासी एजाज (18), हमजा (20) और शमी (20) की डूबने से मौत
- गोमती नदी में घैला पुल के पास नहाते समय हुआ हादसा
- दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की घटना, छह युवक गए थे नहाने
- ठाकुरगंज व मड़ियांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चलाया बचाव कार्य
- पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। समन गार्डन, कैंपवेल रोड निवासी छह युवक गोमती नदी के किनारे स्थित घैला पुल के पास नहाने गए थे। इसी दौरान तीन युवक – एजाज (18), हमजा (20) और शमी (20) – मस्ती करते हुए अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

हादसा दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच का है। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर ठाकुरगंज और मड़ियांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातम का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे जाते समय सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा के गहरे पानी में न उतरें।

Post a Comment

0 Comments