Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बहरोड़ा स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ

मंगलवार, 6 मई 2025 को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत माछरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहरोड़ा स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा की पांच सदस्यीय टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

यह स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. तरुण राजपूत, चिकित्सा अधीक्षक माछरा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ. देवेंद्र पाल सिंह, डॉ. गुंजन तोमर, डॉ. मनीष, डॉ. सचिन कुमार एवं ए.एन.एम. प्रियंका शामिल रहीं। टीम ने कुल 142 में से 136 बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनकी लंबाई, वजन, कान, नाक, गला आदि की जांच की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद सहित अध्यापकगण जावेद अली, रामकिशन, पंकज रानी, डाबरे, वैष्णो देवी और तशरीफ़ अली उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की समय से पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित करना था।

Post a Comment

0 Comments