ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर
सीतापुर, बिसवां। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला में आज दिनांक 15 मई 2025 (गुरुवार) को ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया। शिविर का उद्घाटन विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती किरण सिंघल द्वारा रिबन काटकर किया गया।
यह शिविर 15 मई से 22 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें बालिकाओं को सिलाई-कढ़ाई, शिल्पकला, गायन-वादन, मूर्ति निर्माण, मौरंग पेंटिंग, नृत्य कला आदि का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षिकाओं द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि इस ग्रीष्म शिविर का उद्देश्य बालिकाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उनके शैक्षिक, सामाजिक, शारीरिक, रचनात्मक और कलात्मक विकास को नई दिशा देना है। शिविर के माध्यम से बालिकाएं न केवल विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण लेंगी, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी कदम बढ़ाएंगी।
विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा, और बड़ी संख्या में बालिकाओं ने पंजीकरण कर शिविर की गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया है।
0 Comments