ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने शाहजहांपुर में महिला सशक्तिकरण और कल्याण से जुड़ी योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने विकास भवन में जनसुनवाई की, जिला कारागार, वन स्टॉप सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र और CHC का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में 9 शिकायतें हुईं दर्ज
श्रीमती सुजीता कुमारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा द्वारा कराया गया। जनसुनवाई के दौरान 5 घरेलू हिंसा, 2 भूमि विवाद, 1 दहेज और 1 मेडिकल संबंधी मामला सामने आया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय, C.O. इशिका सिंह, महिला थाना प्रभारी रश्मि, डिप्टी CMO डॉ. घनश्याम सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कारागार और वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
जनसुनवाई के बाद उन्होंने जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया। महिला बंदियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं, कानूनी सहायता और सुधारात्मक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर में पहुंचकर उन्होंने
0 Comments