ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद के थाना कलान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के एक संगीन मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद टाई रोड लोहा भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
मामले का विवरण
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को वादिनी श्रीमती सुनीता पत्नी शेर सिंह उर्फ मुकेश निवासी अब्दुल्ला नगर मिलकिया, थाना कलान द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके पति की हत्या ज्ञानेन्द्र उर्फ ज्ञानू, आलोक, अजय गुप्ता और दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फावड़ा, रॉड व धारदार हथियारों से कर दी गई। हत्या के बाद शव को पानी के गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबाने की कोशिश की गई थी। इस गंभीर मामले में थाना कलान पर मु0अ0सं0 118/25, धारा 105(1), 238, 3(5) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कलान द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गईं। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कार्य करते हुए दिनांक 03 मई 2025 को रात्रि 00:40 बजे अभियुक्त आलोक पुत्र नत्थू सिंह को गुल्लाह तिराहे से करीब 100 मीटर दूर रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या में प्रयुक्त टाई रोड की जानकारी दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- आलोक पुत्र नत्थू सिंह, निवासी ग्राम अब्दुल्लानगर मिलकिया, थाना कलान
बरामदगी
- एक अदद टाई रोड लोहा (हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र
- उप निरीक्षक यशपाल सिंह
- हेड कांस्टेबल 269 मनोज
- कांस्टेबल 2003 वसु आर्य
पुलिस द्वारा आरोपी को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments