ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 22 मई 2025। दिनांक 29 मई 2025 से प्रस्तावित विद्युत कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एवं संभावित हड़ताल को देखते हुए जनपद में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्युत विभाग, नगर निकायों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने बैठक में दिए कड़े निर्देश:
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर लिए गए निर्णय के विरोध में कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा आंदोलन की घोषणा की गई है, जो कि आम जनजीवन और आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। इस संभावित संकट से निपटने के लिए प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिलाधिकारी की अपील:
जनपदवासियों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन हरसंभव उपाय कर रहा है ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), परीक्षण अभियंता (विद्युत) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ
0 Comments