ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर (9 मई 2025): थाना कॉट पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित 01 नफर गैरजमानती वारण्टी को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी शांति व्यवस्था भंग करने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी।
प्रभारी निरीक्षक थाना कॉट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 8 मई 2025 को जिला बदर व न्यायालय द्वारा जारी वारण्टियों के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी की। इस दौरान थाना कॉट पुलिस टीम को एक नफर गैरजमानती वारण्टी आदेश पाण्डेय पुत्र भगवानसान पाण्डेय (45 वर्ष) की गिरफ्तारी में सफलता मिली। आदेश पाण्डेय पर प्रकरण संख्या 265/2024, धारा 279/337/338 भादवि के तहत मामले दर्ज थे।
आदेश पाण्डेय को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और बाद विधिक कार्यवाही के लिए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार वारन्टी:
- आदेश पाण्डेय, पुत्र भगवानसान पाण्डेय, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम ददरील बाना, थाना कॉट, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी टीम:
- उ0नि0 विवेक कुमार, तैनाती थाना कॉट
- का0 2714 पंकज कुमार, तैनाती थाना कॉट
पुलिस की इस सफलता से जनपद में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments