Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सद्भावना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️

लखनऊ, 20 अगस्त 2025। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर "सद्भावना दिवस" के उपलक्ष्य में कांग्रेस मुख्यालय, लखनऊ में भारतीय शिल्पकार समाज कल्याण समिति, सारथी ब्लड बैंक एवं कांग्रेस पार्टी के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. आज़ाद बेग द्वारा एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और लाभान्वित हुए। आयोजन के दौरान निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क आँखों की जांच एवं चश्मा वितरण, निःशुल्क पैथोलॉजी जांच के साथ-साथ होम्योपैथिक, यूनानी, आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक उपचार की भी विशेष व्यवस्था की गई।

शिविर में विभिन्न पद्धतियों के चिकित्सक अपनी सेवाएँ देने के लिए मौजूद रहे, जिनमें शामिल रहे —

  • डॉ. मोहम्मद फैजान, डॉ. शिपतैनं रियाज (एलोपैथी)
  • डॉ. ए.के. त्रिपाठी की टीम (होम्योपैथी)
  • डॉ. शफीक अहमद, डॉ. शेख गुल मोहम्मद (यूनानी टीम)
  • डॉ. सुनील (आयुर्वेदिक टीम)
  • डॉ. जाहिद अली (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. अलमास किदवई, डॉ. उजमा बनो (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. जुनैद (नेत्र रोग विशेषज्ञ)

साथ ही फार्मासिस्ट मोहम्मद तालिब, अतौर्रहमान व मुकेश दीक्षित भी उपस्थित रहे और लोगों को निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कीं।

इस मौके पर आयोजनकर्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी का विजन एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील भारत था। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए "सद्भावना दिवस" पर स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है।



Post a Comment

0 Comments