Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केंद्र में सुनी गई 8 पत्रावलियां, एक दंपति को किया गया विदा

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 09 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पारिवारिक विवादों के निपटारे के लिए परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 8 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से एक दंपति को आपसी सहमति के बाद विदा कर दिया गया।

थाना बंडा क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में आमंत्रित किया गया, जहां पर दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई गई और समझौते की प्रक्रिया संपन्न हुई। बातचीत के दौरान दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रहने को सहमत हो गए और आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया गया। इसके पश्चात दोनों को विदा किया गया।

इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी काउंसलर अंशू राजानी, महिला आरक्षी मोनिका और महिला आरक्षी मोनिका कुमारी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किया गया यह प्रयास सामाजिक सौहार्द और पारिवारिक स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


Post a Comment

0 Comments