प्रधान संपादक: मो. शोएब
लखनऊ। 23 मई 2025 को एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर शहर की विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार सहित जल निगम, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (PWD) तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
गोमती नदी की सफाई पर विशेष फोकस
बैठक में डीएम ने विशेष रूप से गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में जल निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। अधीक्षण अभियंता, जल निगम ने अवगत कराया कि लखनऊ शहर में कुल 34 नालों से 779.49 एमएलडी सीवेज डिस्चार्ज होता है, जिसमें से वर्तमान में 605.50 एमएलडी सीवेज के शोधन के लिए 8 एसटीपी संचालित हो रहे हैं।
- 72.50 एमएलडी क्षमता के तीन एसटीपी निर्माणाधीन हैं।
- प्रस्तावित तीन एसटीपी की कुल क्षमता 295 एमएलडी है।
इनके पूरा होने पर कुल शोधन क्षमता 973 एमएलडी तक पहुँच जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि वर्षा से पूर्व सभी यूटिलिटी कार्य पूर्ण कर रोड रिस्टोरेशन सुनिश्चित किया जाए।
अमृत 2.0 पेयजल योजनाओं की समीक्षा
डीएम ने लखनऊ नगर के सरोजनी नगर प्रथम, द्वितीय, इब्राहिमपुर वार्ड एवं काकोरी, बन्धरा, मलिहाबाद और मोहनलालगंज नगर पंचायतों में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सड़क खुदाई के बाद समय से पुनर्स्थापना सुनिश्चित करने और निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मलिहाबाद की योजना में भूमि न मिलने पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को तत्काल चिन्हांकन कराने का निर्देश दिया। हाउस कनेक्शन का भी भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।
SUEZ INDIA के सफाई कार्यों पर कड़ी नजर
M/s SUEZ INDIA द्वारा सीवर मेनहोल सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने नगर निगम और जलकल विभाग को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर कार्यों की प्रगति जांचें और सुनिश्चित करें कि सभी सीवेज पंपिंग स्टेशन सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।
- सुपर सकर मशीनों द्वारा पिछले एक माह में किए गए कार्यों का सत्यापन कराने का भी आदेश दिया गया।
- मानसून से पहले डिसिल्टिंग प्लान के अनुसार सफाई कार्यों को पूर्ण कराने और सीवर नेटवर्क की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए गए।
डीएम ने कहा कि जिन स्थानों पर पिछले वर्षों में जलभराव की समस्या हुई थी, वहाँ समयबद्ध सुधारात्मक कार्य कराए जाएं ताकि आगामी वर्षा ऋतु में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
0 Comments