स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
• थाना पुवायां पुलिस ने गांजा तस्कर को 1.250 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार
• NDPS एक्ट के तहत अभियुक्त तसब्बर खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
• एसपी शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाया जा रहा है मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान
शाहजहांपुर जनपद की थाना पुवायां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया। यह सफलता पुलिस को ग्राम कलंदरगंज मार्ग बाईपास ओवरब्रिज के पास मिली, जहां वह संदिग्ध अवस्था में खड़ा था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पुवायां के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान
तसब्बर खां पुत्र स्व. ताज मोहम्मद खां, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी ग्राम कोरोकुइयां, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति को पकड़ा और उसकी जामा तलाशी ली तो उसके झोले से भूरे रंग का चिपड़ा हुआ 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण:
गिरफ्तार करने वाली टीम:
पुलिस टीम की इस कार्यवाही की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। एसपी महोदय ने भी टीम को प्रोत्साहित करते हुए सराहना की है। पुलिस का यह अभियान आगे भी पूरे जनपद में सतत रूप से जारी रहेगा।
0 Comments