Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ददरौल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 101 जोड़ों का विवाह संपन्न, विधानसभा ददरौल में हुआ भव्य आयोजन, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दी नवदंपतियों को शुभकामनाएं

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 30 जून। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को विधानसभा ददरौल में एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 101 नवयुगलों (97 हिंदू एवं 4 मुस्लिम) का विधिवत रूप से विवाह संपन्न कराया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक अरविंद कुमार सिंह
कार्यक्रम में विधानसभा ददरौल के मा. विधायक श्री अरविन्द कुमार सिंह, क्षेत्र पंचायत ददरौल, मदनापुर, कांट एवं भावलखेड़ा के मा. अध्यक्षगण, तथा भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता ने प्रतिभाग किया। जनप्रतिनिधियों ने मंच से सभी नवविवाहित जोड़ों को नवजीवन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सभी वर्गों के जोड़े हुए शामिल
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विविध विकास खंडों एवं निकाय क्षेत्रों से नवदंपति शामिल हुए। विवाह का वर्गवार विवरण इस प्रकार है:

विकास खंड / निकाय विवाहित जोड़े अन्य वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग
विकास खंड भावलखेडा 23 21 02
विकास खंड कांट 24 24 00
विकास खंड मदनापुर 18 18 00
विकास खंड ददरौल 31 30 01
नगर पंचायत कांट 05 04 01
योग 101 97 04

प्रशासन और अधिकारियों का रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर दी गई थीं, जिससे विवाह कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो सका।

समापन पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों, सहयोगी अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बनी है।

इस अवसर पर नवयुगलों के चेहरे पर खुशियां और परिजनों की आंखों में भावुकता देखी गई। प्रशासन की यह पहल न केवल सामाजिक एकता को मजबूत कर रही है, बल्कि विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सम्मानपूर्वक सुलभ बना रही है।

Post a Comment

0 Comments