स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 30 जून। पुलिस विभाग में लंबे समय तक निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ सेवा देने के उपरांत दो पुलिसकर्मी आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सेवानिवृत्त होने वालों में
- उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री राजेश कुमार
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम बहादुर
शामिल हैं, जिन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “राजेश कुमार व राम बहादुर जैसे कर्मठ और ईमानदार कर्मचारियों की सेवाएं पुलिस विभाग के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।”
कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए। सभी ने दोनों पुलिसकर्मियों को आगामी जीवन के लिए सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहनीय व अविस्मरणीय बताया।
यह समारोह जहां एक ओर विदाई की औपचारिकता थी, वहीं दूसरी ओर यह सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक भी रहा, जो विभागीय परिवार के मजबूत भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
0 Comments