ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान
– नगर मजिस्ट्रेट से मुलाक़ात कर प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं से कराया अवगत
– नाले के किनारे पटिया निर्माण, यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई पर जोर
– नगर मजिस्ट्रेट ने जल्द मुआयना कर समाधान का दिया आश्वासन
– ईद-उल-अज़हा का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
जौनपुर, 2 जून 2025। आगामी ईद-उल-अज़हा पर्व को लेकर आज शाही ईदगाह कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सेक्रेटरी शोएब खान अच्छू के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह से मिला और एक ज्ञापन सौंपते हुए पर्व की नमाज़ और व्यवस्थाओं से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति, मुख्य रास्तों की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, तथा नाले के किनारे पटिया निर्माण जैसी समस्याओं को तत्काल समाधान की मांग के साथ उठाया। उन्होंने विशेष रूप से उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया ताकि नमाज़ अदा करने वालों को कोई असुविधा न हो।
नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे एक या दो दिन के भीतर शाही ईदगाह का निरीक्षण करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि ईद-उल-अज़हा का पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर शाही ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष नेयाज़ ताहिर शेखु एडवोकेट, मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह, कानूनी सलाहकार एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता मेहदी रज़ा एडवोकेट, ज़फर शोएब, शमीम अहमद एडवोकेट, मुमताज़ अहमद एडवोकेट (अध्यक्ष, शाही ईदगाह कमेटी) सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments