Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

– मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
– जनपद में 15 जून से योग सप्ताह के भव्य आयोजन की रूपरेखा तय
– मास्टर ट्रेनर मृदुल कुमार गुप्ता द्वारा Y-Break योग अभ्यास कराया गया
– सभी विभागों को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से योग प्रचार-प्रसार के निर्देश

शाहजहांपुर। आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाए जाने हेतु आज दिनांक 3 जून 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार (आईएएस) ने की, जिसमें जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य योग महोत्सव की तैयारियों और विभागीय दायित्वों की समीक्षा करना था। इस दौरान अधिकारियों को योग दिवस से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में हुए प्रमुख निर्णयों में शामिल हैं:

  1. कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विभागीय कार्मिक भाग लेंगे।
  2. 5 जून से 13 जून तक डॉक्टर्स, आशा, एएनएम और अन्य कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मास्टर ट्रेनर मृदुल कुमार गुप्ता द्वारा Zoom ऐप के माध्यम से किया जाएगा।
  3. योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग सत्रों के स्थलों को अंतिम रूप दिया गया।
  4. कार्यक्रम के अंत में मास्टर ट्रेनर द्वारा Y-Break योग आसनों का अभ्यास सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कराया गया, जिससे सभी स्वयं को मानसिक व शारीरिक रूप से तरोताज़ा महसूस कर सके।

बैठक में "हरित योग एवं योग संगम" विषय पर भी चर्चा हुई, जिसमें यह बताया गया कि योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना आज की आवश्यकता है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि 15 जून से शुरू होने वाले योग सप्ताह में वृद्धाश्रम, जिला कारागार, पुलिस लाइन, सखी वन स्टॉप सेंटर, संप्रेषण गृह व अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि नदी किनारे, पार्कों व अन्य उपयुक्त स्थलों पर जनसामान्य को योग से जोड़ने हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों का समान रूप से उपयोग किया जाए। इन सभी कार्यक्रमों का संचालन आयुष विभाग के मास्टर ट्रेनर मृदुल कुमार गुप्ता की देखरेख में किया जाएगा।

समापन के अवसर पर मास्टर ट्रेनर मृदुल गुप्ता द्वारा कुर्सी पर और खड़े होकर किए जाने वाले Y-ब्रेक प्रोटोकॉल योगासन का अभ्यास कराते हुए, योग के लाभों और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से योग महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने और उसकी सफलता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. विजय यादव (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी), डॉ. सवीना नाज अंसारी (जिला होम्योपैथिक अधिकारी), अविरल आनंद सिंह (जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष), इमरान खान (कनिष्ठ सहायक) और जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की।

Post a Comment

0 Comments