Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में बड़े मंगलवार पर भक्ति और सेवा का उमड़ा सैलाब, जगह-जगह लगे भंडारे और शरबत स्टॉल

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

– स्टेशन रोड, कचहरी और रामलीला मैदान सहित कई स्थानों पर लगे भंडारे
– सुबह से ही शुरू हुआ भक्ति कार्यक्रम, भक्तों की लगी लंबी कतारें
– मीठे शरबत से राहगीरों को दी गई राहत, श्रद्धालुओं ने किया पुण्य कार्य

शाहजहांपुर। बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर नगर में भक्ति, सेवा और सद्भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्टेशन रोड, कचहरी, पुराना रामलीला मैदान सहित शहर के अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भंडारे और मीठे शरबत के स्टॉल लगाकर सेवा भाव से आयोजन किए।

सुबह से ही शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भंडारे की शुरुआत कर दी थी, जहां आने-जाने वाले लोगों को श्रद्धा के साथ भोजन प्रसाद वितरित किया गया। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के बीच कई सामाजिक संगठनों और भक्तगणों ने मीठे शरबत का वितरण कर राहगीरों को राहत दी।

शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे स्टॉलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस पुण्य अवसर पर सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेता नजर आया। आयोजनकर्ताओं ने भी श्रद्धा और समर्पण के साथ भक्तजनों की सेवा की, जिससे नगर में धार्मिक सौहार्द और परस्पर सहयोग का सुंदर संदेश प्रसारित हुआ।

यह आयोजन न केवल धर्म और आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना की मिसाल भी पेश कर गया।

Post a Comment

0 Comments