ब्यूरो रिपोर्ट: रजनीश उर्फ़ कल्लू
लखनऊ, काकोरी। बृहस्पतिवार तड़के भारी बारिश के चलते काकोरी से घूरघूरी तालाब जाने वाली सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना बेलवा गांव के पास हुई, जहां सड़क के बीचों-बीच पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज़ हवाओं और लगातार हो रही बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते यह गिर पड़ा। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यातायात ठप होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश से काकोरी क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित है, कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है।
0 Comments