Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौवध तस्करी के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालात का जायजा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

• थाना निगोही पुलिस ने दो गौवध तस्करों को मुठभेड़ में दबोचा
• आरोपियों के पास से अवैध असलहे, धारदार हथियार और एक अर्टिगा कार बरामद
• घायल अभियुक्तों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, एसपी ने पहुंचकर ली जानकारी

थाना निगोही पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 281/2025 के तहत गौवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को साहसिक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल शाहजहांपुर में चल रहा है।

इस पूरे अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में निगोही पुलिस टीम ने किया। घटना के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल अभियुक्तों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व विधिक कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. शानू निवासी मुढ़िया जागीर, बरेली और अनीश निवासी ग्यासपुर, पीलीभीत शामिल हैं। पूछताछ में इन दोनों ने कई अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं, जो गौवध के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

मुठभेड़ के दौरान दो तमंचे, कारतूस, एक कुल्हाड़ी, दो छुरियां, एक लोहे का बाका, रस्सी, मोबाइल फोन और एक चारपहिया वाहन अर्टिगा कार पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये लोग गौवंशीय पशुओं को वध के लिए ले जाकर मांस की तस्करी करते थे।

थाना निगोही पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद स्तर पर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना के साथ आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति न हो सके।

Post a Comment

0 Comments