ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
हरदोई।
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सोमवार को आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में कुल 138 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई की खास बात यह रही कि कई फरियादियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को तुरंत दिया गया। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए।
इस अवसर पर 03 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए, जिससे अब तक डीएम की जनसुनवाई के दौरान कुल 141 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि:
- अंश निर्धारण व पैमाइश संबंधी मामलों में अनावश्यक देरी न की जाए।
- भूमि विवाद के मामलों का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
- थाक बंदी से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण हो।
- विवाद की दशा में प्रशासन एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करें।
- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को गंभीरता से लेकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।
जनसुनवाई के दौरान पार्वती नामक महिला की शिकायत पर भी अधिकारियों ने संज्ञान लिया और मौके पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।
डीएम अनुनय झा द्वारा आयोजित यह जनसुनवाई न सिर्फ फरियादियों की बात सुनने का माध्यम बनी बल्कि कई पीड़ितों को त्वरित राहत भी प्रदान करने वाली साबित हुई।
0 Comments