ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
हरदोई।
जिले की 424 ग्राम पंचायतों में अब डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। इसी उद्देश्य से सोमवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की एक अहम बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिजिटल पुस्तकालय के लिए चयनित 424 ग्राम पंचायतों का पुनः भौतिक सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा कि फर्नीचर और अन्य सामग्री की खरीद में पूरी पारदर्शिता और वित्तीय नियमों का पालन किया जाए।
डीएम अनुनय झा ने यह भी कहा कि पुस्तकालयों में गुणवत्ता युक्त पुस्तकों का संग्रह सुनिश्चित किया जाए। सरकारी प्रकाशनों के साथ-साथ अच्छे निजी लेखकों की पुस्तकों को भी पुस्तकालय में स्थान दिया जाए ताकि हर वर्ग के पाठक को लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना में शासनादेश का पूर्ण पालन किया जाए और रजिस्टर-4 में दर्ज ग्राम पंचायतों की धनराशि सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में स्थानांतरित की जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा जताई कि यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।
0 Comments