Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध अफीम तस्कर गिरफ्तार: शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 370 ग्राम अफीम, तमंचा व कारतूस बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर।
जनपद शाहजहांपुर के थाना बण्डा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 370 ग्राम अफीम, एक तमंचा, कारतूस व नकद 410 रुपये बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

पुलिस टीम को मिली यह सफलता उस समय मिली जब उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ मकसूदापुर रोड स्थित नहर के पास मंदिर के बराबर कच्चे रास्ते पर मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बण्डा थाना पुलिस ने समय 13:50 बजे मौके पर दबिश दी और आरोपी सय्यूम पुत्र जहाँगीर (निवासी बिलासपुर, थाना करेली, जनपद पीलीभीत) को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी में शामिल हैं:

  • 370 ग्राम अवैध अफीम (खाकी टेप में लिपटी हुई)
  • एक तमंचा व 315 बोर का कारतूस
  • 410 रुपये नकद

पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 0363/2025, धारा 8/18 NDPS Act एवं 3/25 Arms Act के तहत मामला दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह अफीम एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आता है और स्थानीय ढाबों पर खड़े ट्रक चालकों को बेच देता है जिससे उसे अच्छी कमाई होती है। आरोपी के नेटवर्क को लेकर पुलिस अब स्रोत और तस्करी की कड़ी को खंगालने में जुटी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • प्रभारी निरीक्षक: श्री प्रदीप कुमार राय
  • उप निरीक्षक: श्री शिवकुमार
  • हेड कांस्टेबल: विपिन कुमार (616)
  • हेड कांस्टेबल: वेदप्रकाश (336)
  • कांस्टेबल: अंकित कुमार (2274)

यह कार्रवाई पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़े रुख और चौकन्ने निगरानी तंत्र का उदाहरण है। जनपद में ऐसे तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस की कार्यशैली लगातार सक्रिय है।

Post a Comment

0 Comments