Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पारिवारिक विवादों का समाधान: परिवार परामर्श केंद्र में दो दंपत्तियों के बीच हुआ आपसी समझौता

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर।
जनपद शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के निपटारे हेतु शिविर का आयोजन किया गया। आज की सुनवाई में कुल 18 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई, जिसमें से दो दंपत्तियों को आपसी सहमति से विदा किया गया

पहला मामला थाना सिंधौली क्षेत्र से आया, जहाँ एक दंपत्ति जिनकी शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं और जिनके दो बच्चे भी हैं, लंबे समय से विवादों में उलझे थे। पत्नी का आरोप था कि पति शराब पीकर मारपीट करता है और घर से निकाल देता है। महिला पिछले डेढ़ साल से मायके में रह रही थी। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की सहमतिपूर्ण वार्ता कराई गई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ पुनः रहने का निर्णय लिया। अंततः दंपत्ति को आपसी सहमति से केंद्र से विदा कर दिया गया

दूसरा मामला थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र से जुड़ा था, जहाँ एक चार साल पूर्व विवाहित दंपत्ति के बीच भी शराब सेवन और घरेलू हिंसा को लेकर विवाद चल रहा था। महिला दो महीने से मायके में रह रही थी। आज की काउंसलिंग में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने पर सहमति जता दी

इस महत्वपूर्ण सत्र में प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र महिला उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, पिंकी, मोनिका कुमारी, एवं करुणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केंद्र का यह प्रयास न केवल बिखरते परिवारों को जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी सशक्त बना रहा है।

Post a Comment

0 Comments