संवाददाता: जहीन खान ✍️
हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे की रहने वाली 5 वर्षीय वान्या शुक्ला ने आर्मी पब्लिक स्कूल जोधपुर, राजस्थान में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाकर सभी का दिल जीत लिया।
देशभक्ति से भरा ये दृश्य देख मंच तालियों से गूंज उठा, जब छोटी सी वान्या ने कारगिल युद्ध में वीरता दिखाने वाली गुंजन सक्सेना के किरदार को बेहद आत्मविश्वास और समर्पण से निभाया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने वान्या के इस परफॉर्मेंस की भरपूर सराहना की।
वान्या शुक्ला आर्मी में सूबेदार हरी शंकर शुक्ला की पुत्री और रिटायर्ड फौजी गंगा चरण शुक्ला की पौत्री हैं। देश सेवा का जज़्बा उसे विरासत में मिला है और इतनी कम उम्र में ही वह भी एक फाइटर पायलट बनने का सपना संजो चुकी है।
परिवार वालों ने बताया कि वान्या बचपन से ही देशभक्ति से जुड़ी कहानियों और सेना के अनुशासन से प्रेरित होती रही है। अब उसका सपना है कि वह भी एक दिन ‘कारगिल गर्ल’ की तरह देश की सेवा करे।
इस प्रेरणादायक प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यह भी साबित किया कि देशभक्ति की भावना उम्र की मोहताज नहीं होती।
0 Comments