स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे 62 वर्षीय अभियुक्त हरपाल पुत्र घुरईलाल को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थाना तिलहर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी:
पुलिस ने उसे दिनांक 16 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला नितगंजा स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। आरोपी को सम्बंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
शाहजहांपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है कि कानून से बच पाना संभव नहीं है।
लखनऊ
0 Comments