स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक अहम सफलता मिली है, जहां 22 वर्ष पुराने धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त कल्याण सिंह उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
- नाम: कल्याण सिंह उर्फ कल्लू
- पिता का नाम: नेत्रपाल
- निवासी: ग्राम बैजरी बैजरा, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहांपुर
- उम्र: लगभग 45 वर्ष
अभियुक्त मु0अ0सं0 249/98, धारा 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि. थाना तिलहर के तहत वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे दिनांक 15 जुलाई 2025 को रात करीब 11:05 बजे उसके निवास स्थान से दबोच लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक गौरव कुमार, थाना तिलहर
- हेड कांस्टेबल भारतमणि, थाना तिलहर
गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है।
0 Comments