Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी पहचान बनाकर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और गर्भपात कराने वाला आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक शातिर आरोपी को मात्र 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने फर्जी नाम से युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, मारपीट, गर्भपात और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था।

घटना का विवरण:

दिनांक 12 जुलाई 2025 को पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मो. नावेद उर्फ कासिफ पठान ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 'शिव वर्मा' के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता से संपर्क किया। धर्म छिपाकर बातचीत शुरू की, और झूठे वादों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने हिडन कैमरे से वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।

पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो आरोपी, उसके भाई, पिता और बहन ने गर्भपात का दबाव बनाया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई और आरोपी ने पेट पर लात मारकर तीन महीने का गर्भ गिरा दिया। इसके बाद आरोपी परिवार सहित पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाता रहा।

तेज कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को दबोचा:

मुकदमा दर्ज होने के मात्र 6 घंटे के भीतर, दिनांक 13 जुलाई 2025 को समय करीब 05:35 बजे, पुलिस को हनुमत धाम के पास गर्रा नदी पर बने नए पुल से मुखबिर की सूचना पर आरोपी मो. नावेद उर्फ कासिफ पठान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: मो. नावेद उर्फ कासिफ पठान
  • पिता का नाम: आलम खां
  • उम्र: लगभग 30 वर्ष
  • निवासी: मोहल्ला तारीन, बहादुरगंज, थाना सदर बाजार, हाल निवासी मोहल्ला सिंजई, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 313/2025: धारा 147/419/376(D)/323/312/506 IPC,
    धारा 67(A) आईटी एक्ट,
    तथा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021

आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 638/2022: धारा 3(2)(v)(a) SC/ST ACT, 354, 354(घ), 506 IPC – थाना सदर बाजार
  2. मु0अ0सं0 313/2025: उपरोक्त गंभीर धाराओं में दर्ज – थाना कोतवाली

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार सिंह
  2. निरीक्षक (अपराध) श्री पवन शर्मा
  3. उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार सरोज
  4. कांस्टेबल दीपक कुमार (2127)

थाना कोतवाली पुलिस की इस तीव्र और सटीक कार्रवाई की जनमानस में सराहना हो रही है। यह गिरफ्तारी महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता का स्पष्ट प्रमाण है।


Post a Comment

0 Comments