Breaking News

थाना सिंधौली पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर अपराधी अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंधौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो वांछित अपराधियों को नाजायज तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण:

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शस्त्र एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सिंधौली के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इस दौरान दिनांक 12 जुलाई 2025 को ग्राम जमुनिया तिराहे के पास से अतीक पुत्र सद्दीक (निवासी ग्राम तेरा) को एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी गिरफ्तारी ग्राम पीरताला रोड के पास से की गई, जहां विपिन तिवारी उर्फ लल्लु पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र तिवारी (निवासी ग्राम ढकिया हमीद नगर) को एक देसी तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।

बरामदगी का विवरण:

  • अतीक के पास से: एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद
  • विपिन तिवारी के पास से: एक देसी तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद

अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खतरनाक:

विपिन तिवारी उर्फ लल्लु के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

वहीं अतीक एक बेहद शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (307 IPC), डकैती (395/397 IPC), गुंडा एक्ट, आबकारी अधिनियमआर्म्स एक्ट के अंतर्गत गंभीर धाराएं शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:

  • उपनिरीक्षक हनुमान यादव
  • उपनिरीक्षक आरिफ मोहम्मद
  • हेड कांस्टेबल शहनवाज आलम
  • कांस्टेबल संदीप कुमार
  • कांस्टेबल राहुल बैसला

थाना सिंधौली पुलिस की यह कार्यवाही न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएगी, बल्कि आम जनमानस में सुरक्षा का विश्वास भी और गहरा करेगी।

Post a Comment

0 Comments