स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 01 जुलाई 2025। उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहांपुर द्वारा जनपद में स्कूली वाहनों की सुरक्षा एवं मानकों की जांच हेतु विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसी क्रम में आज पहले दिन ही कुल 7 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जिसमें 5 स्कूली वाहन और 2 अन्य वाहन शामिल हैं।
इस चेकिंग अभियान का संचालन एआरटीओ (प्रवर्तन) श्री सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ श्री आर.पी. गौतम द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर किया गया। वहीं, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री विकास कुमार यादव ने भी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कान्वेंट स्कूल पुवायां, कृष्णा एकेडमी जुझारपुर, कर्लल एकेडमी ग्लोबल, आरएलडी पब्लिक स्कूल, गुरुतेग बहादुर स्कूल बण्डा आदि विद्यालयों में जाकर स्कूली वाहनों की फिटनेस और कागजातों की गहन जांच की।
परिवहन विभाग ने स्कूल प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे अपने वाहनों के सभी वैध प्रपत्र जैसे फिटनेस, परमिट, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि पूर्ण रखें। साथ ही यह भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना मानक पूरे किए किसी भी वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन न किया जाए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मानकों की अनदेखी की गई तो भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा अव्यवस्था से बचा जा सके।
यह चेकिंग अभियान आगामी 15 जुलाई तक जारी रहेगा। परिवहन विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को भेजने से पहले स्कूल वाहनों की स्थिति और वैधता की जानकारी अवश्य लें।
0 Comments