Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: 855 जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश, जिम्मेदारी तय कर होगी कार्रवाई

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 28 जुलाई।
जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जर्जर भवनों की तकनीकी जांच, नीलामी एवं सुरक्षित ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को गति देना रहा।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 855 विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में चिन्हित किए गए हैं, जिनका शीघ्र ध्वस्तीकरण कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में ग्राम प्रधानों के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

कक्षाएं न चलें जर्जर भवनों में
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित न हों। इस आशय का प्रमाण-पत्र सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए।

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी विद्यालय में जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित पाई जाती हैं, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस समन्वय बैठक में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में निर्देश दिए कि ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, जिससे छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ की जानमाल की हानि से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments