स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 3 जुलाई 2025।
पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर में आज एक बार फिर टूटते रिश्ते को बचाने की सफल पहल हुई। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में आयोजित इस परामर्श सत्र में कुल 10 पत्रावली पर सुनवाई की गई, जिसमें से एक दंपति के बीच आपसी सहमति से समझौता कराकर उन्हें साथ विदा किया गया।
प्रमुख मामला थाना कलान क्षेत्र के एक दंपति का रहा, जिनकी शादी को लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं। दोनों के बीच पिछले 9 महीनों से मनमुटाव चल रहा था। पत्नी का आरोप था कि बीमारी के दौरान पति ने उसके इलाज में लापरवाही बरती, जिससे क्षुब्ध होकर वह अपने मायके चली गई थी और तभी से वहीं रह रही थी।
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर वार्ता कराई गई। समझदारी और धैर्य से की गई काउंसलिंग के बाद दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हुए। उन्होंने आपसी सहमति से विवाद समाप्त कर साथ रहने का निर्णय लिया, जिसके बाद उन्हें केंद्र से विदा कर दिया गया।
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मधु यादव के साथ महिला आरक्षी मोनिका रानी, पिंकी व मोनिका कुमारी भी मौजूद रहीं, जिन्होंने समर्पण भावना और संयम के साथ इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर लगातार ऐसे दंपतियों के बीच संवाद और समर्पण के माध्यम से टूटते रिश्तों को जोड़ने का कार्य कर रहा है, जिससे समाज में आपसी समझ, सहिष्णुता और प्रेम को बल मिल रहा है।
0 Comments