Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार, वजीरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

संवाददाता: सत्यपाल सिंह

लखनऊ। थाना वजीरगंज क्षेत्र में दर्ज एक जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने कैसरबाग बस अड्डा के पास दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून 2025 को करण सोनकर पुत्र सिपाईलाल सोनकर निवासी पीर जलील दक्षिण अमीनाबाद पार्क ने थाना वजीरगंज में तहरीर दी थी कि उसके ऊपर गंभीर हमला किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मु0अ0सं0 165/2025 धारा 109/115(2)/3(5) भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

आज दिनांक 03 जुलाई 2025, थाना वजीरगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर दोपहर 1:30 बजे चारों अभियुक्तों को कैसरबाग बस अड्डा के गेट नंबर 03 के पास बने कूड़ाघर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

  1. वीर सोनकर उर्फ वंश सोनकर, पुत्र राजू सोनकर, निवासी 175/91 पीर जलील दक्षिण खटिकाना गोलागंज, उम्र 21 वर्ष
  2. साईल सोनकर उर्फ अंश/साहिल सोनकर, पुत्र राकेश सोनकर, निवासी 175/48 पीर जलील दक्षिण खटिकाना गोलागंज, उम्र 21 वर्ष
  3. गन्नू सोनकर उर्फ लकी सोनकर, पुत्र स्व. सत्यपाल सोनकर, निवासी 175/21 पीर जलील दक्षिण खटिकाना, उम्र 20 वर्ष
  4. राहुल सोनकर उर्फ मर्कट, पुत्र राजकुमार सोनकर, निवासी 175/28 पीर जलील दक्षिण खटिकाना, उम्र 19 वर्ष

बरामदगी: कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।
अग्रिम कार्रवाई: सभी आरोपियों को नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी
  • उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
  • हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी निवास तिवारी
  • हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार
  • कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार

थाना वजीरगंज पुलिस की इस मुस्तैदी और तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments