ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना माल क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं और अपने खर्चों के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 3 जुलाई 2025 की रात थाना माल पुलिस टीम रुदानखेड़ा पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ में मोटरसाइकिल सवार ने अपना नाम इरफान उर्फ हकला निवासी जगतीखेड़ा थाना माल और स्कूटी सवार ने शादाब उर्फ फकड़ी निवासी हुसैनपुर ददई थाना रहीमाबाद बताया। दोनों की उम्र लगभग 19 वर्ष है और डेयरी में काम करते हैं।
वाहनों के दस्तावेज मांगने पर दोनों युवक नहीं दिखा सके। जब स्कूटी और बाइक की जांच की गई तो उन पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिस पर शक गहराया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि ये वाहन उन्होंने लखनऊ से चोरी किए थे और आज इन्हें बेचने जा रहे थे।
पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि इन दोनों ने अपने साथियों वारिस, आसिफ और सलमान के साथ मिलकर और भी मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिन्हें शाहमऊ जंगल में छिपा दिया गया था। उनके तीनों साथी पहले से ही वाहन चोरी के मामलों में जेल भेजे जा चुके हैं।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 164/25 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना माल में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
बरामद वाहन इस प्रकार हैं:
- स्प्लेंडर प्रो (UP 32 EV 9533), रंग सिल्वर
- एक्टिवा स्कूटी (UP 32 HY 9920), रंग ग्रे
- स्प्लेंडर प्लस (UP 32 MR 0357), रंग काला-सिल्वर
- स्प्लेंडर प्लस, रंग काला (बिना नंबर)
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है:
इरफान उर्फ हकला के खिलाफ माल, विभूतिखंड सहित विभिन्न थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट, मारपीट और वाहन चोरी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
शादाब उर्फ फकड़ी के खिलाफ भी विभूतिखंड और माल थाना क्षेत्र में 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- नि0 श्री मो० रोशन
- उ0नि0 श्री प्रिन्स कुमार
- उ0नि0 श्री अमरपाल साहू
- का0 आशीष, अर्जुन सिंह, जसवीर सिंह
थाना माल पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है, जिससे इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
0 Comments