ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यपाल सिंह
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहान रोड पर स्थित पुलिस चौकी के ठीक सामने इन दिनों अवैध रूप से फल मंडी चलाई जा रही है, जिससे आमजन खासकर छात्राओं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हर सुबह इस क्षेत्र में भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे 1 जुलाई से स्कूलों के खुलने के बाद छात्र-छात्राओं की आवाजाही सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी और आसपास के स्कूलों की छात्राओं को मंडी पार करने में काफी दिक्कतों और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यापारी और कुछ किसान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे विद्यालय जा रही लड़कियों को मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। स्थिति इतनी चिंताजनक है कि कई अभिभावक बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने कहा:
"पुलिस चौकी के सामने ये अवैध मंडी चलना ही यह दर्शाता है कि सब कुछ मिलीभगत से हो रहा है। पारा पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है।"
प्रशासन से उठाई गई मांगें
- अवैध मंडी को तुरंत हटाया जाए या किसी वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
- छात्राओं और राहगीरों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए।
- पारा पुलिस की भूमिका की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
🔴 एक ओर सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर छात्राओं को स्कूल और कॉलेज पहुंचने के लिए असुरक्षित माहौल से गुजरना पड़ रहा है।
प्रशासन से उम्मीद है कि वह इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
0 Comments