स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 29 जुलाई 2025।
आज रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहांपुर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली गई। परेड निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की टर्नआउट, ड्रिल, और अनुशासन की बारीकी से समीक्षा की तथा बेहतर कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
परेड के उपरांत महोदया ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक, भोजनालय, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को पुलिस कर्मियों के लिए सुव्यवस्थित और स्वस्थ कार्य वातावरण उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, अर्दली रूम में महोदया द्वारा समस्त रजिस्टरों का अवलोकन किया गया और उनके संधारण की स्थिति की जांच की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रजिस्टरों का संधारण समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान महिला अधिकारी ने पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी व्यक्तिगत एवं पेशेवर समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
यह निरीक्षण पुलिस विभाग की प्रशासनिक दक्षता और कर्मचारियों की कार्य स्थितियों में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
0 Comments