Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक पेड़ मां के नाम स्लोगन के साथ वन महोत्सव में किया गया वृक्षारोपण

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ। आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे "वन महोत्सव अभियान" के अंतर्गत ग्राम दसदोई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करना था। इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" जैसे भावनात्मक और प्रेरणादायक स्लोगन के साथ गोल्ड मोहर वृक्ष का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में रेंज स्टाफ, ग्रामवासी, बच्चे और ग्राम विकास विभाग से जुड़े अनेक लोग सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण बचाने की शपथ ली।

इस अवसर पर निम्न प्रमुख लोग मौजूद रहे:
1. श्री संजीव कुमार, सचिव, ग्राम विकास विभाग, दसदोई
2. श्रीमती सोनम दीक्षित, क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज
3. श्री राजीव कुमार गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज
4. श्री आशीष कुमार वर्मा, वन दरोगा
5. श्री मंगतू प्रसाद, वन दरोगा
6. श्री सचिन श्रीवास्तव, वन दरोगा
7. श्रीमती अंशु यादव, वनरक्षक
8. श्रीमती प्रीति पांडे, वनरक्षक
9. श्री साजिद अली, वनरक्षक

इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और ग्रामीणों ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे एक पुण्य कार्य बताया। कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी विशेष आकर्षण रही, जिससे यह संदेश और अधिक गहराई से जनमानस तक पहुंचा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।

कार्यक्रम का समापन सभी को जल, जंगल और जीवन के प्रति सजग रहने के संकल्प के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments