Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसपी शाहजहांपुर ने 'यूथ फॉर इंडिया' अभियान में छात्रों को किया जागरूक: कहा—सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और देश निर्माण में निभाएं भूमिका

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 19 जुलाई।
जनराज्य फ्रंट इंडिया द्वारा चलाए जा रहे "यूथ फॉर इंडिया" अभियान के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी रहे, जिन्होंने छात्रों को यातायात नियमों के पालन, साइबर सुरक्षा, और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता जैसे विषयों पर प्रभावशाली संबोधन दिया।

एसपी द्विवेदी ने कहा कि “आधुनिक युग में छात्र शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा जागरूकता का भी पालन करें। साइबर क्राइम, विशेषकर डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं छात्रों को सतर्क रहने का संदेश देती हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्कता और यातायात नियमों के प्रति सजगता बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई। एसपी ने प्रेरित करते हुए कहा कि, “आप में से कई छात्र आगे चलकर IAS/IPS बन सकते हैं, लेकिन उससे पहले एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा में सहभागी बनें।” उन्होंने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम में जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पाण्डेय ने एसपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आपकी उपस्थिति से हमारी मुहिम को नई ऊर्जा मिली है। हम भविष्य में भी इसी तरह के छात्र जागरूकता अभियान लगातार चलाते रहेंगे।”

एसपी ने कार्यक्रम में कॉलेज परिसर में फलदार वृक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही यातायात प्रभारी विनय पांडेय एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान को और व्यापक करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे जिला कार्यक्रम प्रभारी जलाल खान ने एसपी द्विवेदी के सम्मान में कविता प्रस्तुत की, जिसे छात्रों और शिक्षकों ने तालियों की गूंज से सराहा। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और एसपी से पुनः विद्यालय आने का आग्रह, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

कार्यक्रम में महिला प्रतिनिधि काजल मिश्रा का भी बैज और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कॉलेज की शिक्षिकाओं सुनीता मिश्रा, महिमा शुक्ला आदि ने स्वागत किया।

इस अवसर पर जनराज्य फ्रंट इंडिया के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी, संजय सक्सेना, एडवोकेट धीरेंद्र मिश्रा, एडवोकेट आशु दीक्षित, अजीत यादव, संत रामपाल, दीपांशु वर्मा, हरप्रीत सिंह टीटू सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की और सुरक्षित भारत, शिक्षित भारत, स्वच्छ पर्यावरण का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments