ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान
श्रावस्ती जनपद में शास्त्र सीमा बल की 62वीं वाहिनी, भिनगा द्वारा मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीमा चौकी गुज्जरगौरी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रावलपुर में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण के दिशा निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. कल्पना पाटील, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा गांव के 26 ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया तथा आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना था।
शिविर में समवाय गुज्जरगौरी के कम्पनी कमांडर श्री प्रगाड़ा साई कुमार, सहायक कमांडेंट एवं सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) आलोक कुमार यादव, सहित मेडिकल टीम के अन्य जवान भी उपस्थित रहे।
एसएसबी द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की स्थानीय ग्रामीणों ने सराहना की और आभार प्रकट किया।
0 Comments