स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 2 जुलाई 2025 — संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की द्वितीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय समिति के अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के 37 हाई रिस्क गांवों की स्थिति की समीक्षा की गई और अभियान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी हाई रिस्क गांवों में घर-घर एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग व झाड़ियों की सफाई जैसे कार्य युद्धस्तर पर कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों का स्थलीय सत्यापन अधिकारी स्वयं करें तथा तालाबों में गम्बूसिया मछलियों को छोड़ा जाए।
प्रत्येक न्याय पंचायत में फॉगिंग मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों में 10 जुलाई से पूर्व मच्छर प्रतिरोधक पौधों जैसे तुलसी और मेरीगोल्ड का रोपण कराने के भी आदेश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जन आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौशालाओं में सफाई, चूने का छिड़काव और जलभराव की रोकथाम पर भी विशेष बल दिया गया।
एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ ग्रामीण स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों का नियमित निरीक्षण करें और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है।
दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कूलर, टूटे बर्तन, टायर, गमले, फ्रिज की ट्रे व अन्य जल संग्रहण स्थलों की जांच करेंगी तथा लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करेंगी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, पंचायतीराज सहित अन्य सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से नालियों की सफाई, फॉगिंग, अपशिष्ट जल की निकासी और जनजागरूकता के कार्य नियमित रूप से कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बहुस्तरीय प्रयासों को गति देने की दिशा में एक प्रभावी पहल मानी जा रही है।
0 Comments