स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 2 जुलाई 2025 — तिलहर विधानसभा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य आयोजन में 97 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द्र का उदाहरण बना, जिसमें 83 हिंदू जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए, जबकि 14 मुस्लिम जोड़ों का निकाह शरीयत के अनुसार कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तिलहर विधायक सलोना कुशवाह, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत भानुप्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंडप स्थल पर पहुँचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और शासन द्वारा निर्धारित उपहार वितरित किए।
विधायक सलोना कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा, "यह योजना केवल विवाह नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, आर्थिक सहयोग और सामाजिक समानता का प्रतीक है। पहले जहां गरीब माता-पिता बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते थे, अब मुख्यमंत्री ने यह जिम्मेदारी स्वयं उठाई है। योजना में दी जाने वाली आर्थिक सहायता ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दी गई है, जो अत्यंत सराहनीय है।"
उन्होंने आगे कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोले गए हैं, और सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बेटियों को शिक्षित अवश्य करें, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान है। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सुनियोजित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं।
कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। सभी नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता, उपहार सामग्री और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण, जिलास्तरीय अन्य अधिकारी, तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल सरकारी योजनाओं की सफलता को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक समरसता, सहयोग और पारिवारिक मूल्यों की पुनः स्थापना की दिशा में भी एक प्रेरक पहल साबित हुआ।
0 Comments