Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बिसवां में नवीन भवन का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️

सीतापुर/बिसवां: सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को विद्यालय प्रांगण में नवीन भवन उद्घाटन का कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव जी के कुशल दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सह जिला प्रचारक माननीय श्री विकल्प जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और माता सरस्वती की वंदना के साथ वातावरण आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा।

मुख्य आकर्षण के रूप में माननीय जिला प्रचारक श्री सुरेंद्र जी ने नवीन भवन का उद्घाटन रिबन काटकर किया। इस शुभ अवसर पर भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री पंकज जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान माननीय जिला प्रचारक श्री सुरेंद्र जी ने छात्राओं को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन संघर्षों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे डॉ. कलाम ने कभी हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास करते हुए सफलता की ऊँचाइयों को छुआ। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि "हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।"

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम ने छात्राओं को आत्मबल, अनुशासन और उन्नति की राह पर अग्रसर होने का मार्ग दिखाया।

Post a Comment

0 Comments