स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 20 जुलाई 2025। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आवास विकास कॉलोनी में "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने किया, जिनके साथ बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि "पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता है और हम सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।" उन्होंने पेड़ों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि ये वायु, जल और मृदा के संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण से न सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित भविष्य की सौगात भी देता है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोगों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें, जिससे वे सुरक्षित रूप से बड़े होकर समाज को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकें।
इस प्रेरणादायी आयोजन में थाना कोतवाली पुलिस, स्थानीय नागरिकों, कॉलोनीवासियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वृक्षारोपण के जरिए हरियाली व जीवनदायिनी प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति समाज को जागरूक करने की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल मानी जा रही है।
0 Comments