Hot Posts

6/recent/ticker-posts

📰 अवैध कब्जे में पत्रकार को फंसाने का आरोप, लेखपाल पर मनगढ़ंत जांच करने का आरोप

📍 बांगरमऊ (उन्नाव)।
तहसील बांगरमऊ में तैनात क्षेत्रीय लेखपाल अमर सिंह पर लखनऊ निवासी एक पत्रकार को अवैध कब्जेदार घोषित करने का गंभीर आरोप लगा है। पत्रकार अतुल पटेल "राजू" ने लेखपाल द्वारा की गई जांच को भ्रामक, असत्य व दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।

पत्रकार का आरोप है कि धारा 67 के तहत कार्रवाई करते समय न तो उन्हें नोटिस दिया गया और न ही मौके की कोई जांच की गई। केवल कागजी खानापूर्ति कर उन्हें दोषी ठहरा दिया गया। पत्रकार ने बताया कि वह कई वर्षों से उस जमीन पर गए ही नहीं हैं।

🗣️ "यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसकी मंशा मेरी सामाजिक और पत्रकारिक छवि को नुकसान पहुंचाना है,"अतुल पटेल "राजू", पत्रकार

पत्रकार ने यह भी दावा किया कि जिस भूमि को लेकर यह कार्यवाही की गई है, उस पर वास्तविक कब्जा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उनके परिजनों का है, लेकिन कार्यवाही केवल उनके खिलाफ की गई, जो सच की आवाज़ उठाते हैं।

📢 पत्रकार की प्रशासन से मांग:

  • लेखपाल अमर सिंह के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
  • फर्जी कार्यवाही को तत्काल निरस्त किया जाए।
  • प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई हो।
  • गाँव में वास्तविक कब्जेदारों की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

🧾 पत्रकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, बल्कि पत्रकारिता जैसे लोकतांत्रिक स्तंभ पर हमला है।

🗨️ "मैं झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं – सच की लड़ाई जारी रहेगी,"अतुल पटेल "राजू"

Post a Comment

0 Comments