स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा अभियुक्त अनूप कुमार को पुलिस ने सोमवार को कर्बला तिराहा, राजनपुर रोड, थाना तिलहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल नेतृत्व में की गई।
प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तिलहर पुलिस की यह कार्यवाही न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का भी स्पष्ट संकेत है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने इस सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को सराहना प्रदान की है।
लखनऊ
0 Comments