स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जनपद में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस ने सोमवार को तीन वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त थाना निगोही में दर्ज एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार वारण्टियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
यह कार्यवाही अपराध पर नियंत्रण और न्यायिक आदेशों के पालन की दिशा में तिलहर पुलिस की गंभीरता और सक्रियता को दर्शाती है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी है।
लखनऊ
0 Comments