स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर जप्ती के पास बंडा रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक किशोर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या का कारण पारिवारिक भूमि विवाद है, जिसमें मृतक के मामा के नातेदारों पर हत्या का आरोप है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी ली और प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश की पुष्टि भी हुई।
एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस जघन्य अपराध के शीघ्र खुलासे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments