ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान
श्रावस्ती जनपद में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मनवरिया दीवान से स्थानांतरित होकर श्री अकबाल अहमद शाह ने बुधवार को PM श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, जमुनहा में प्रधानाध्यापक पद का कार्यभार ग्रहण किया।
यह कार्यभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रावस्ती के आदेश के क्रम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने श्री शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री अकबाल अहमद शाह ने कहा कि वे विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और अधिक गुणवत्तापूर्ण एवं छात्रहित में विकसित करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और नवाचार को अपनी कार्य प्राथमिकता बताया। विद्यालय स्टाफ ने उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि जनपद में तमाम सरप्लस शिक्षकों का स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में किया जा रहा है, ताकि शैक्षिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
0 Comments